मुंब्रा पुलिस ने 27 करोड़ रुपये मूल्य की 13.6 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की; पांच लोग गिरफ्तार

मुंब्रा पुलिस ने 27 करोड़ रुपये मूल्य की 13.6 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की; पांच लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 04:44 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 04:44 PM IST

ठाणे, 19 जनवरी (भाषा) मुंब्रा में मादक पदार्थ तस्करी के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद 27.21 करोड़ रुपये मूल्य की ‘मेफेड्रोन’ जब्त की गई है। यह ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत थाना स्तर पर मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप की जब्ती है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन 1) सुभाष बुर्से ने बताया कि एक सूचना के आधार पर, मुंब्रा थाने की स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) टीम ने एक अस्पताल के पास जाल बिछाया और बासु उमरदीन सैयद को 23.5 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया, ‘‘हमारी जांच में मध्य प्रदेश से ठाणे तक फैली आपूर्ति श्रृंखला का खुलासा हुआ। सैयद से पूछताछ के बाद पुलिस को आपूर्तिकर्ता राम सिंह अमर सिंह गुर्जर (40) और कैलाश शंभूलालजी बलाई (36) का पता चला। दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।’’

उन्होंने बताया कि गुर्जर और बलाई से 7.30 करोड़ रुपये मूल्य का 3.51 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया।

अधिकारी ने बताया कि बाद में मुंब्रा थाने की एक टीम मध्य प्रदेश के रतलाम गई और वहां से मनोहर लाल रंगलाल गुर्जर तथा रियाज मोहम्मद सुल्तान मोहम्मद मंसूरी उर्फ ​​राजू नामक दो अन्य आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मनोहर लाल और राजू से 19.91 करोड़ रुपये मूल्य का 9.95 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया है। कुल बरामदगी 13.629 किलोग्राम है, जिसका मूल्य 27.21 करोड़ रुपये है। यह ठाणे आयुक्तालय के अंतर्गत थाने स्तर पर अब तक की सबसे अधिक बरामदगी है। मुंब्रा थाने के लिए यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।’’

डीसीपी ने बताया कि इन पांचों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास है, जिनके नाम पर एनडीपीएस अधिनियम, भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम के तहत पहले से ही मामले दर्ज हैं।

पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मुंब्रा थाने की एनडीपीएस टीम ने जनवरी 2024 से अब तक 954 अभियानों में 48.50 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप