फडणवीस के कोल्हापुर दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे एमवीए कार्यकर्ता हिरासत में

फडणवीस के कोल्हापुर दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे एमवीए कार्यकर्ता हिरासत में

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 05:56 PM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 05:56 PM IST

पुणे, छह मार्च (भाषा)महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दौरे से पहले पुलिस ने बृहस्पतिवार को विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के कम से कम 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के मुताबिक ये कार्यकर्ता छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ नागपुर के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे थे।

कोल्हापुर पुलिस ने हाल ही में इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकाने और शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सावंत ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें एक कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम ‘प्रशांत कोरटकर’ बताया और ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश करने के आरोप में उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री फडणवीस बृहस्पतिवार को कोल्हापुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

एमवीए के घटकों शिवसेना (उबाठा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चेतावनी दी कि वे विभिन्न संगठनों के सदस्यों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री फडणवीस की यात्रा के दौरान कोरटकर की टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

शिवसेना (उबाठा) की युवा इकाई ‘युवा सेना’ है। इसके कोल्हापुर इकाई के अध्यक्ष हर्षल सुर्वे ने कहा, ‘‘कल पुलिस ने एमवीए दलों के 100 से अधिक सदस्यों को नोटिस जारी किए। बृहस्पतिवार सुबह, इस सिलसिले में 50 से 55 सदस्यों को हिरासत में लिया गया, जबकि कई अन्य को एक स्थान पर नजरबंद कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम लोकतांत्रिक तरीकों से अपना विरोध दर्ज कराने की योजना बना रहे थे। हमने एक ऐसी जगह मांगी थी जहां हम प्रदर्शन कर सकें, लेकिन हमें हिरासत में लेकर वे हमारी आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद हम तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक कोरटकर को सजा नहीं मिल जाती।’’

जूना राजवाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ने पुष्टि की कि कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है क्योंकि वे मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान प्रदर्शन की योजना बना रहे थे।

कोल्हापुर की एक अदालत ने कोरटकर को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश