नागपुर, चार अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 22 वर्षीय एक इंटर्न ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सोनेगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान संकेत पंडितराव दाभाड़े के रूप में हुई है। वह एम्स छात्रावास स्थित अपने कमरे में रविवार को फंदे से लटका हुआ मिला था।
उन्होंने बताया कि परभणी जिले के जिंतूर निवासी दाभाड़े ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली थी और वह एम्स में इंटर्नशिप कर रहा था।
अधिकारी ने बताया कि उसके दोस्तों ने उसे आखिरी बार शनिवार रात को देखा था और जब वह अगले दिन अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उन्हें संदेह हुआ।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के दोस्तों ने छात्रावास के वार्डन को सूचित किया, जिसके बाद वार्डन ने कमरा खोला और उन्हें दाभाड़े का शव मिला।
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच के लिए मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
भाषा
प्रीति नरेश
नरेश