नागपुर कारखाना विस्फोट: सुरक्षा में चूक पायी गई, तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर कारखाना विस्फोट: सुरक्षा में चूक पायी गई, तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 02:41 PM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 02:41 PM IST

नागपुर, 14 अप्रैल (भाषा) नागपुर में एल्युमीनियम उत्पाद बनाने वाले एक कारखाने में सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जहां पिछले सप्ताह हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद कारखाने के तीन अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

यह विस्फोट 11 अप्रैल को महाराष्ट्र के नागपुर जिले के उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज में हुआ था। पांचों मृतक कर्मचारी नागपुर जिले के निवासी थे और उनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच थी।

एक अधिकारी ने बताया कि दो अन्य मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जो करीब 80 प्रतिशत झुलस गए थे। अधिकारी ने बताया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए शनिवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

उमरेड पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय (डीआईएसएच) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कारखाना प्रबंधन श्रमिकों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) उपलब्ध कराने में विफल रहा और उनकी जान जोखिम में डाली।

अधिकारियों ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि हाल ही में कंपनी में शामिल हुए दो श्रमिकों को स्थल पर काम करने की अनुमति देने से पहले कोई सुरक्षा प्रशिक्षण नहीं दिया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने रविवार को भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत कंपनी के दो प्रबंधकों और एक सुरक्षा प्रभारी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, मामले की जांच की जा रही है।

भाषा अमित मनीषा

मनीषा