विश्व कप से पहले टी20 प्रारूप में ढलने का शानदार मौका है एसए20: रबाडा

विश्व कप से पहले टी20 प्रारूप में ढलने का शानदार मौका है एसए20: रबाडा

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 08:41 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 08:41 PM IST

बेंगलुरु, 23 दिसंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि आगामी एसए20 टूर्नामेंट उन्हें अगले साल के टी20 विश्व कप से पहले मैदान पर समय बिताने का शानदार मौका देगा।

पसली की चोट के कारण रबाडा हाल में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे पर नहीं खेल पाए थे लेकिन एमआई केपटाउन का यह खिलाड़ी अब एसए20 के चौथे सत्र में अपने कौशल को और बेहतर करना चाहता है।

रबाडा ने शुक्रवार से शुरू हो रहे लीग के चौथे सत्र से पहले ‘जियोस्टार प्रेस रूम’ में पीटीआई के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हां, यह मैच खेलने और खुद को टी20 प्रारूप में ढालने का शानदार मौका है। हमने इस साल अधिक टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। तो हां, यह एक शानदार टूर्नामेंट होने वाला है।’’

रबाडा को लगता है कि लीग के दौरान दक्षिण अफ्रीका में अलग-अलग हालात में खेलने से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को अच्छी चुनौती मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस सत्र में टीमों ने बहुत अच्छा संतुलन बनाया है। पिछले तीन सत्र में प्रबंधन और टीम चुनने के लिए जिम्मेदार लोगों ने यह पता लगा लिया है कि दक्षिण अफ्रीका में अलग-अलग हालात में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए क्या चाहिए।’’

एसए20 के आगामी सत्र में डरबन सुपर जाइंट्स की कप्तानी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मारक्रम रबाडा से सहमत दिखे।

मारक्रम ने कहा, ‘‘स्वाभाविक रूप से यह बहुत अच्छी बात है कि हम विश्व कप शुरू होने से कुछ दिन पहले तक टी20 क्रिकेट खेलेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप अपनी एसए20 टीमों पर बहुत अधिक ऊर्जा लगाना चाहेंगे और खिलाड़ियों से विश्व कप के बारे में चिंता करने के लिए कहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये दो पूरी तरह से अलग प्रतियोगिताएं हैं और मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि खिलाड़ी इसे इसी तरह से लें। जब हम विश्व कप में पहुंचेंगे तो खिलाड़ियों ने काफी टी20 मैच खेल लिए होंगे। उम्मीद है कि हमारे पास अच्छा आत्मविश्वास और फॉर्म होगी हम आगे ले जा सकते हैं।’’

प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज अपने कोचिंग स्टाफ में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलॉक के होने से बहुत उत्साहित हैं।

महाराज ने कहा, ‘‘बेशक, यह प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ मेरा पहला साल है। सौरव सर के साथ कुछ बातचीत हुई इसलिए मैं सच में बहुत उत्साहित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आम तौर पर प्रिटोरिया में काफी रन बनते हैं इसलिए मुझे लगता है कि आप बल्लेबाजों को अपना काम करने देना चाहते हैं और एक गेंदबाज के तौर पर उससे निपटने के तरीके ढूंढना चाहते हैं। लेकिन यह सच में बहुत रोमांचक है। हमारे कोचिंग स्टाफ में खेल के कुछ दिग्गज हैं और प्रतियोगिता शुरू होने पर उनके ज्ञान और ऊर्जा से सीखने का इंतजार है।’’

लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने कहा कि लीग ने अपने चार साल के अस्तित्व में कई लक्ष्यों को हासिल किया है जो राष्ट्रीय टीम के लिए मजबूत विकल्प मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों और राष्ट्रीय टीम को श्रेय मिलना चाहिए। एसए20 में हमारी भूमिका के बारे में हमने हमेशा कहा है कि हम हर साल 50-60 खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर लाना चाहते हैं। उन्हें बेहतरीन क्रिकेट से रूबरू कराना चाहते हैं और राष्ट्रीय टीमों के के लिए खिलाड़ियों के पूल को विकसित करने में मदद करना चाहते हैं।’’

स्मिथ ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों हमने निश्चित रूप से बहुत से खिलाड़ियों को अपने खेल को विकसित करते हुए और प्रतिभाशाली युवाओं से महान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनते देखा है।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द