विशाखापत्तनम, 23 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में मंगलवार को यहां भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 128 रन बनाये।
श्रीलंका के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 33 रन का योगदान दिया। कप्तान चामरी अटापट्टू ने 31 और हसिनी परेरा ने 22 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए स्नेह राणा ने चार ओवर में 11 रन देकर एक विकेट हासिल की। वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लिये।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर