JNU Delhi Protest: ‘शरजील इमाम की औलादों के इरादे कुचल देंगे’, जेएनयू नारेबाजी पर भड़के मुख्यमंत्री, सियासी गलियारों में मचा घमासान

JNU Delhi Protest: ‘शरजील इमाम की औलादों के इरादे कुचल देंगे’, जेएनयू नारेबाजी पर भड़के मुख्यमंत्री, सियासी गलियारों में मचा घमासान

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 07:01 AM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 07:04 AM IST

JNU Delhi Protest/image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जेएनयू विवाद पर फडणवीस का तीखा बयान
  • शरजील इमाम की औलादों के इरादे कुचलेंगे-फडणवीस
  • जमानत न मिलने के बाद जेएनयू में हंगामा

नागपुर: JNU Delhi Protest:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि जेएनयू में पैदा हुईं शरजील इमाम की ‘औलादों’ के इरादों को कुचल दिया जाएगा। यह टिप्पणी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में विरोध प्रदर्शन को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर आई है।

जेएनयू पर फडणवीस का सबसे बड़ा हमला (Devendra Fadnavis statement)

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में कार्यकर्ताओं उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शनों के दौरान फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़क उठे, जिसमें 53 लोग मारे गए और 700 से अधिक लोग घायल हो गए।

JNU Delhi Protest:  खालिद और इमाम को जमानत देने से इनकार किए जाने के विरोध में जेएनयू में हुए प्रदर्शन ने विवाद को जन्म दिया, जहां कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे। जेएनयू में नारों के संबंध में एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा, ‘‘हम जेएनयू में पैदा शरजील इमाम की इन औलादों के इरादों को कुचल देंगे। हम ऐसे इरादों को कुचल देंगे।’’

यह भी पढ़ें

"जेएनयू" में हुए हालिया विरोध प्रदर्शन का कारण क्या था?

A: "जेएनयू" में यह विरोध प्रदर्शन 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत न मिलने के फैसले के विरोध में हुआ, जिसके बाद नारेबाजी को लेकर विवाद खड़ा हुआ।

"जेएनयू" विवाद पर देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी क्यों चर्चा में है?

A: "जेएनयू" में कथित आपत्तिजनक नारों के सवाल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कड़ी टिप्पणी सामने आई, जिसे लेकर राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज हो गई।

"जेएनयू" और 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या रहा?

A: "जेएनयू" से जुड़े कार्यकर्ताओं उमर खालिद और शरजील इमाम को 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया।