नायडू ने आग से प्रभावित परिवारों को सहायता देने के अधिकारियों को निर्देश दिए

नायडू ने आग से प्रभावित परिवारों को सहायता देने के अधिकारियों को निर्देश दिए

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 03:15 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 03:15 PM IST

अमरावती, 13 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को काकीनाडा जिले में आग लगने की घटना से प्रभावित आदिवासी परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिले के सरलंका गांव में आदिवासी परिवारों के फूस के लगभग 40 घर सोमवार को जलकर खाक हो गए, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

नायडू ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाएगी। प्रत्येक पीड़ित परिवार को आज 25,000 रुपये की तत्काल राहत राशि प्रदान की जा रही है।’’

इस बीच, वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और राज्य सरकार से पीड़ितों को एक लाख रुपये प्रति परिवार देने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रांति के त्योहार के दौरान हुई इस दुर्घटना ने गांव में भारी त्रासदी ला दी है।

गृह मंत्री वी. अनीता ने मुख्यमंत्री को राहत उपायों के बारे में जानकारी दी, जिनमें पीड़ितों के लिए आश्रय और भोजन देने की व्यवस्था शामिल है।

मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि जिन परिवारों का घर आग में नष्ट हो गया है, उन्हें नया घर स्वीकृत किया जाए और अधिकारियों को निर्देश दिया कि घर बनने और सौंपे जाने तक आवास और अन्य सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आग दुर्घटना में नष्ट हुए दस्तावेजों और आधार कार्डों को जारी करने में सहायता के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएं।

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश