मुंबई, 17 जुलाई (भाषा) पुलिस ने नवी मुंबई से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मेफेड्रोन जब्त किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने मंगलवार को ये गिरफ्तारियां कीं।
उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान सलाउद्दीन अल्लाहुद्दीन शेख और फजल जाफर खान के रूप में हुई है, दोनों की उम्र 21 वर्ष है और वे मध्य मुंबई के माहिम के निवासी हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अजयकुमार लांडगे ने बताया, “एएनसी के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि दो मादक पदार्थ तस्कर अपने ग्राहकों को मेफेड्रोन बेचने के लिए नवी मुंबई के वाशी क्षेत्र के सेक्टर 6 में आ रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाशी गांव में सायन-पनवेल राजमार्ग पर एक स्थान पर जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया गया।”
उन्होंने कहा, “तलाशी के दौरान एएनसी के अधिकारियों ने दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मेफेड्रोन बरामद किया जिसका वजन 1.04 किलोग्राम है।”
लांडगे ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने मादक पदार्थ किससे खरीदा था और वे इसे किसे बेचने की योजना बना रहे थे।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश