नासिक नगर निकाय ने दरगाह के पास से अतिक्रमण हटाया,हिंदू समूहों ने धार्मिक स्थल को हटाने की मांग की

नासिक नगर निकाय ने दरगाह के पास से अतिक्रमण हटाया,हिंदू समूहों ने धार्मिक स्थल को हटाने की मांग की

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 05:46 PM IST

नासिक, 22 फरवरी (भाषा) नगर निगम की अतिक्रमण निररोधक टीम ने नासिक के काठे गली इलाके में पीर बाबा दरगाह के पास कई अनधिकृत निर्माण को शनिवार को हटा दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नासिक नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि निर्माण सिडनी टॉवर बिल्डिंग के पास एक खुली जगह पर किये गए थे और इन्हें दरगाह के लिए किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न किये बिना हटा दिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह अभियान अतिरिक्त नगर आयुक्त स्मिता जगाडे और पुलिस उपायुक्त किरणकुमार चव्हाण की मौजूदगी में चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के अभियान को जल्दी और शांतिपूर्वक चलाने के लिए कानून की उन धाराओं को लागू किया गया जो लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाती हैं।’’

उन्होंने बताया कि शहर-ए-खतीब हाफिज हिसामुद्दीन अशरफी और पूर्व पार्षद बबलू पठान ने दरगाह का दौरा किया और नागरिक अभियान के तरीके पर संतोष व्यक्त किया।

हालांकि, मौके पर एकत्र हुए निवासियों और हिंदू संगठनों के सदस्यों के एक वर्ग ने कहा कि दरगाह अपने आप में अनधिकृत है और इसे हटाया जाना चाहिए।

नासिक सेंट्रल से निर्वाचित विधायक देवयानी फरांडे ने कहा कि एनएमसी का अतिक्रमण रोधी अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है और पूरी जगह को साफ किया जाना चाहिए।

भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘सड़कों के किनारे या खुली जगहों पर ऐसी संरचनाएं बनाना और फिर वक्फ बोर्ड के नाम पर अधिकारियों पर दबाव डालना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी प्रथाओं को रोकने के लिए वक्फ कानून में संशोधन किए जाने की योजना है।’’

भाषा संतोष रंजन

रंजन