नवाब मलिक की जमानत याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई, जानें पूरा मामला…
नवाब मलिक की जमानत याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई, जानें पूरा मामला : Money laundering case: Verdict on Nawab Malik's bail plea likely today
15-year-old Muslim girl can marry a boy of her choice
मुंबई । मुंबई की एक विशेष अदालत भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की जमानत याचिका पर आज फैसला सुना सकती है। विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मलिक की जमानत याचिका पर 14 नवंबर को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
यह भी पढ़े : अपार्टमेंट में अचानक लगी आग, दो महिलाएं बुरी तरह झुलसी…
इससे पहले अदालत ने कहा था कि वह 24 नवंबर को फैसला सुनाएगी। हालांकि, उस दिन अदालत ने यह कहते हुए मामले को 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था कि आदेश तैयार नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल फरवरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता को गिरफ्तार किया था। वह न्यायिक हिरासत में हैं और उनका यहां एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है। मलिक ने जुलाई में विशेष अदालत में नियमित जमानत याचिका दायर की थी।

Facebook



