Supriya Sule WhatsApp Hacked: महाराष्ट्र। NCP (SCP) की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले के व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने की सूचना मिली। फिलहाल, सुप्रिया सुले का अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया। सांसद सुप्रिया ने बताया कि हैकर ने उनसे 400 डॉलर देने की भी मांगी की।
बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है। उनका कहना है कि हैकर ने उनके अकाउंट को बहाल करने के लिए 400 डॉलर (भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 33, 500 हजार रुपये) मांगे है। उन्होंने बताया कि उनका वॉट्सऐप दूसरे डिवाइस पर चल रहा था। हालांकि, कुछ घंटों में उनके अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया। सुप्रिया उस समय दौंड तहसील में एक पार्टी कार्यक्रम में थीं, जब उन्हें लगा कि उनका व्हाट्सएप हैक हुआ है।
*** अत्यंत महत्वाचे ***
माझा फोन आणि व्हॉटस्अप हॅक झाले आहे. कोणीही मला मेसेज किंवा फोन करून नये. याबाबत मी पोलीस तक्रार करत आहे. कृपया याची नोंद घ्यावी. – सुप्रिया सुळे
— Supriya Sule (@supriya_sule) August 11, 2024
व्हाट्सएप हैक किये जाने पर सांसद सुप्रिया ने 11 अगस्त की दोपहर 1 बजे सबसे पहले अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी दी थी। इसके बाद शाम लगभग 4.15 बजे उन्होंने व्हाट्सएप के बहाल किए जाने के बारे में भी बताया। सुप्रिया ने ये भी बताया कि हैकर ने उनकी टीम के एक और सदस्य का वॉट्सऐप अकाउंट भी हैक कर लिया था, जिसके बाद उसने 20 से ज्यादा नंबरों को मैसेज भेजा गया।
माझे व्हॉट्सॲप सुरू झाले आहे. व्हॉट्सॲप टीमने यासाठी अतिशय मोलाचे सहकार्य केले. याबद्दल टिम व्हॉट्सॲप व पुणे ग्रामीण पोलीसांचे मनापासून आभार. दरम्यानच्या काळात कुणी मेसेज केले असतील तर त्यांना मला या तांत्रिक बिघाडामुळे रिप्लाय करता आला नाही, याबद्दल क्षमस्व 🙏🏻
नागरीकांना माझी…
— Supriya Sule (@supriya_sule) August 11, 2024
वहीं, इस मामले में पुणे ग्रामीण के SP पंकज देशमुख ने बताया कि, शिकायत मिलने के बाद हमने पाया कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट किसी दूसरे डिवाइस पर एक्टिवेट था। हमने कुछ घंटों में उनका अकाउंट बहाल कर लिया। SP ने बताया कि व्हाट्सएप को छोड़कर बाकी किसी भी एप्लिकेशन को हैकर ने हैक नहीं किया था।
खबर महाराष्ट्र मुंबई समाचार शाह चार
2 hours agoखबर महाराष्ट्र मुंबई समाचार शाह तीन
2 hours agoखबर महाराष्ट्र मुंबई समाचार शाह दो
2 hours ago