राकांपा ने सुनेत्रा पवार को विधायक दल की नेता चुने जाने से जुड़ा पत्र मुख्यमंत्री फडणवीस को सौंपा

Ads

राकांपा ने सुनेत्रा पवार को विधायक दल की नेता चुने जाने से जुड़ा पत्र मुख्यमंत्री फडणवीस को सौंपा

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 04:55 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 04:55 PM IST

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में महायुति सरकार में शामिल दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को विधायक दल की नेता चुने जाने की जानकारी देते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा।

सुनेत्रा पवार राज्य की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली हैं। वह बुधवार को अपने पति की जगह उपमुख्यमंत्री पद पर आसानी होंगी, जिनकी हाल ही में विमान दुर्घटना में मौत हो गई है।

प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल समेत राकांपा के वरिष्ठ नेताओं ने दक्षिण मुंबई में स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात कर उन्हें यह पत्र सौंपा।

मुख्यमंत्री फडणवीस इस पत्र को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को भेजेंगे।

सुनेत्रा पवार को शनिवार दोपहर मुंबई में हुई बैठक के दौरान राकांपा विधायक दल की नेता चुना गया।

राज्यपाल देवव्रत शनिवार शाम पांच बजे उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश