‘बैटल ऑफ गलवान’ में अपने लुक की आलोचनाओं पर सलमान ने दी प्रतिक्रिया

Ads

‘बैटल ऑफ गलवान’ में अपने लुक की आलोचनाओं पर सलमान ने दी प्रतिक्रिया

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 04:54 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 04:54 PM IST

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) अभिनेता सलमान खान ने आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में अपने लुक को लेकर हो रहीं आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा है कि वह एक कर्नल की भूमिका निभा रहे हैं और उनका लुक किरदार के अनुरूप है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘फैन अकाउंट’ पर शुक्रवार शाम को सूरत में आयोजित इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के कार्यक्रम का सलमान खान का वीडियो साझा किया गया।

वीडियो में खान (60) पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर मोहम्मद कैफ से बातचीत करते नजर आए। कैफ ने मजाकिया अंदाज में खान से कहा कि वह पिछले महीने खान के जन्मदिन पर जारी फिल्म के पहले टीजर में दिखाए गए पोज को दोहराएं।

सलमान खान ने वही पोज दिया और फिर हंसी-मजाक के अंदाज में आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, “अब किसी को ये समझ में आता है कि ये रोमांटिक लुक है लेकिन कर्नल हूं भैया और ये कर्नल का लुक है, जो समझता है कि अपनी टीम वालों को, अपने जवानों को कैसे हौसला देना है।”

उन्होंने कहा,

“इस सबका कोई मतलब नहीं है, इस लुक का कोई मतलब नहीं है। तो ऐसे ही चलता आया है और ऐसे ही चलता रहेगा, आप सबकी दुआ से।”

“बैटल ऑफ गलवान” फिल्म 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है और इसका निर्देशन “शूटआउट एट लोखंडवाला” के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने किया है। फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पहला टीज़र जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने सलमान खान के हेयरस्टाइल, दाढ़ी और पूरे लुक का मजाक उड़ाया था।

कई लोगों ने कहा कि वह वास्तविक सैन्य झड़प पर आधारित फिल्म और एक सैन्य अधिकारी के किरदार के लिहाज से खान का लुक “बहुत सॉफ्ट” या “रोमांटिक” नजर आ रहा है।

फिल्म में सलमान खान बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 16 बिहार रेजिमेंट के 19 अन्य जवानों के साथ गलवान संघर्ष के दौरान देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। भाषा जोहेब शोभना

शोभना