मुंबई, 31 जनवपरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को कहा कि सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा जाएगा।
सुनेत्रा पवार, आज (शनिवार) शाम उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी और राज्य में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला होंगी।
शनिवार को अपराह्न दो बजे दक्षिण मुंबई के विधान भवन में हुई बैठक में सुनेत्रा को सर्वसम्मति से राकांपा के विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया।
सुनेत्रा के पति अजित पवार देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री थे।
अजित का 28 जनवरी को बारामती में एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था।
इस हादसे में चार अन्य लोगों की मौत हो गयी थी।
पटेल ने कहा, “सुनेत्रा पवार को विधायक दल के नेता चुने जाने से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री फडणवीस को सौंपा जाएगा।”
राकांपा के दोनों गुटों के विलय की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कोई टिप्पणी नहीं की।
उन्होंने कहा कि अजित पवार के निधन के बाद फिलहाल पार्टी की प्राथमिकता अपने विधायक दल के नेता और उपमुख्यमंत्री का चुनाव करना है।
वित्त एवं योजना के अलावा, अजित पवार के पास आबकारी विभाग भी था।
वह बीड और पुणे जिलों के संरक्षक मंत्री भी थे।
पिछले महीने पार्टी के मंत्री माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे के बाद उन्हें खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ (वक्फ) विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश