वाराणसी में वयस्कों और स्कूली बच्चों के लिए नेत्र जांच अभियान शुरू किया गया

Ads

वाराणसी में वयस्कों और स्कूली बच्चों के लिए नेत्र जांच अभियान शुरू किया गया

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 04:55 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 04:55 PM IST

वाराणसी, 31 जनवरी (भाषा) ग्रामीण क्षेत्रों में वयस्कों और स्कूली बच्चों को लक्षित करते हुए प्राथमिक नेत्र देखभाल तक पहुंच बढ़ाने और दृष्टि संबंधी समस्याओं का शीघ्र पता लगाने के उद्देश्य से यहां दृष्टि जांच अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शुक्रवार को शुरू की गई इस पहल को इंडिया विज़न इंस्टीट्यूट (आईवीआई) द्वारा क्रेडिटएक्सेस इंडिया फ़ाउंडेशन के साथ साझेदारी में लागू किया जा रहा है, जो क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड की सीएसआर इकाई है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बुनियादी नेत्र जांच सेवाओं को समुदायों और कक्षाओं के करीब लाना है, साथ ही जहां भी आवश्यकता हो विशेषज्ञ के पास भेजना और चिकित्सक से आगे के इलाज के लिए दिखाने के प्रावधान भी शामिल हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप