Pune Crime News/ Photo Credit: IBC24 File Photo
पुणे: Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला से छेड़छाड़ करने और ‘आई लव यू’ कहने वाले व्यक्ति की पिट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला पुणे के चंदन नगर स्थित अंबेडकर वसाहत इलाके का है।
Pune Crime News: इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी सोमय मुंडे ने बताया कि, यह पूरी घटना 12 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि, पुलिस को इलाके में एक अज्ञात शव की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने मृतक की पहचान की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मौत मारपीट से हुई। इसके बाद भारतीय दंड संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया।
Pune Crime News: इस मामले की जांच में पता चला कि, 35 वर्षीय साईनाथ उर्फ खलीबली दत्तात्रेय जनराव ने सोन्या उर्फ आदित्य संतोष वाल्हेकर (21) की चाची के साथ छेड़छाड़ की और प्यार का इजहार किया था। इसी बात से गुस्साए महिला आदित्य ने अपने दोस्त समर्थ उर्फ पप्पू करण शर्मा (22) के संग मिलकर साईनाथ पर लात-घूंसे और हॉकी स्टिक से हमला कर दिया, जिससे साईनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आदित्य ने पुलिस को खुद ही फोन कर व्यक्ति के बेहोश होने की सूचना दी थी, लेकिन पूछताछ में उसकी संलिप्तता सामने आई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.