आलंदी में कोई बूचड़खाना नहीं खोलने दिया जाएगा : फडणवीस

आलंदी में कोई बूचड़खाना नहीं खोलने दिया जाएगा : फडणवीस

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 08:54 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 08:54 PM IST

पुणे, 21 जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि जिले के आलंदी में बूचड़खाना खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस शहर में संत कवि ज्ञानेश्वर का मंदिर है। यह उन स्थानों में से एक है, जहां से हर साल पंढरपुर के विट्ठल मंदिर के लिए ‘वारकरियों’ या तीर्थयात्रियों के जुलूस निकलते हैं।

फडणवीस ने यहां ‘वारकरी भक्ति योग’ कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने आलंदी की विकास योजना में आरक्षित दर्शायी गयी भूमि पर अब बूचड़खाना नहीं बनाने का निर्देश दिया है। विकास योजना में उक्त जमीन को बूचड़खाने के लिये आरक्षित दर्शाया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा, “किसी भी परिस्थिति में शहर में बूचड़खाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली जिलों में बांधों से पानी के प्रवाह के प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्थाएं मौजूद हैं, ताकि बाढ़ से बचा जा सके।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप