गैर-पात्र लाभार्थियों को स्वेच्छा से लाडकी बहिन योजना से अपना नाम वापस लेना चाहिए: भुजबल

गैर-पात्र लाभार्थियों को स्वेच्छा से लाडकी बहिन योजना से अपना नाम वापस लेना चाहिए: भुजबल

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 04:18 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 04:18 PM IST

जलगांव, 24 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अपात्र लाभार्थियों को स्वेच्छा से अपना नाम वापस ले लेना चाहिए और केवल महिलाओं के लिए बनी इस योजना में नामांकन कराने वाले पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

भुजबल ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस योजना के लाभार्थियों की जांच अब भी जारी है।

इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली 21-65 आयु वर्ग की महिलाएं 1,500 रुपये मासिक पाने की हकदार हैं।

मई में राज्य सरकार ने जांच प्रक्रिया के दौरान पाया था कि इस योजना के 2,200 से अधिक लाभार्थी सरकारी कर्मचारी थे।

भुजबल ने कहा, “नियमों के अनुसार, चार पहिया वाहन रखने वाले या सरकारी वेतन पाने वाले लोग इसके पात्र नहीं हैं। कुछ नाम इसलिए शामिल हो गए क्योंकि अधिकारी चुनाव में व्यस्त थे। चुनाव के बाद, मैंने सुझाव दिया कि ऐसी महिलाएं अपना नाम वापस ले लें और उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। लेकिन अगर पुरुषों ने आवेदन किया है, तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र