आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 28 हुई

आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 28 हुई

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 06:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

अमरावती, पांच जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में बुधवार को ओमीक्रोन के चार और मामले सामने आने के बाद से राज्य में वायरस के इस नए स्वरूप से पीड़ित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है।

राज्य की जन स्वास्थ्य निदेशक पी. हेमवती ने कहा कि अमेरिका से आए 60 वर्षीय एक व्यक्ति और ब्रिटेन से आए पिता-पुत्र ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं।

तीनों प्रकाशम जिले के रहने वाले हैं।

हेमवती ने कहा कि गुंटूर जिले में 14 वर्षीय एक लड़की भी संक्रमित पाई गई है।

उन्होंने कहा कि इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगा लिया गया है और उनकी जांच की गई है और संक्रमित नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

भाषा नीरज नीरज माधव

माधव