One resident of Thane old age home dies of Covid-19, 66 others discharged

वृद्धाश्रम के एक मरीज की कोरोना से मौत से मचा हड़कंप, मेडिकल रिपोर्ट में सामने आई ये बात

वृद्धाश्रम के 62 अन्य रहवासी भी संक्रमित पाए गए थे। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि बाकी 66 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : December 7, 2021/1:20 am IST

Join Our Whatsapp Group – https://chat.whatsapp.com/G1AP1QWqvLpLSUDcnYY8ja

 

ठाणे। (भाषा) ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती एक वृद्धाश्रम के 67 रहवासियों में से एक की सोमवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई। वृद्धाश्रम के 62 अन्य रहवासी भी संक्रमित पाए गए थे। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि बाकी 66 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: मुझे मेरा बेटा लौटा दो… मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर महिला ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप, बोली- बेटे के बदले थमा दी बेटी

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिग को लेकर तैयारियां शुरू, AAI की टीम ने किया सर्वे

अस्पताल के डॉ कैलाश पवार ने कहा कि ठाणे जिले की भिवंडी तहसील स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम के 62 रहवासियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जबकि पांच अन्य संदिग्ध मामले थे।

यह भी पढ़ें: नाम वापसी के बाद.. तस्वीर साफ, अब है.. मुकाबले की तैयारी। बागियों को मनाने और जीत को लेकर दावे जारी

उन्होंने बताया कि सभी 67 रहवासियों को नवंबर के आखिरी सप्ताह में उपचार के लिए भर्ती कराय गया था, जिनमें से 66 को सोमवार को छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें: अपने-अपने अंबेडकर! महापुरुषों को अपना बताने की होड़, भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा-कांग्रेस ने एक-दूसरे को घेरा