पालघर के किसान का दावा: धान के नुकसान के मुआवजे के तौर पर मिले 2 रुपये 30 पैसे

पालघर के किसान का दावा: धान के नुकसान के मुआवजे के तौर पर मिले 2 रुपये 30 पैसे

पालघर के किसान का दावा: धान के नुकसान के मुआवजे के तौर पर मिले 2 रुपये 30 पैसे
Modified Date: November 3, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: November 3, 2025 9:53 pm IST

पालघर, तीन नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक किसान ने सोमवार को दावा किया कि बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान के लिए उसे राज्य सरकार से सिर्फ 2.30 रुपये का मुआवजा मिला है।

वाडा तालुका के शिलोत्तर गांव के मधुकर बाबूराव पाटिल ने अपने धान के खेतों को हुए भारी नुकसान के लिए मुआवजे की मांग करते हुए एक आवेदन जमा किया।

पाटिल ने कहा, ‘‘इस मौसम में लगातार बारिश ने धान की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया, जिससे फसल पानी में डूब गई और सड़ गई। यहां तक कि पुआल भी काला पड़ गया, जिससे पशुओं के लिए चारे की कमी पैदा होकर संकट और गहरा गया। इतने बड़े नुकसान के बावजूद, मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि मेरे बैंक खाते में सिर्फ 2.30 रुपये ही जमा हुए।’’

 ⁠

पाटिल के नाम और उनकी पत्नी व बेटियों के नाम 11 एकड़ जमीन है।

शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुंबई में आज हुई प्रेस वार्ता में भी पाटिल का मुद्दा उठा। ठाकरे ने कहा, ‘‘यह मजाक है कि पालघर के किसानों को फसल बीमा मुआवजे के तौर पर सिर्फ 2 रुपये और कुछ पैसे मिले हैं।’’

भाषा वैभव अमित

अमित


लेखक के बारे में