पालघर, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर जिले के नालासोपारा में शनिवार रात एक बाजार में लगी भीषण आग की घटना में छह दुकानें जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वसई-विरार नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि रात को सात बजकर 45 मिनट पर लगी आग को करीब एक घंटे में बुझाया जा सका।
अधिकारी ने कहा कि कुछ दुकानों में पटाखे बिक रहे थे। उन्होंने कहा कि दो अग्निशमन वाहनों को आग बुझाने में लगाया गया था।
अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भाषा
शफीक माधव
माधव