ठाणे में जर्जर हुई इमारत का एक हिस्सा ढहा, आवास खाली कराए गए

ठाणे में जर्जर हुई इमारत का एक हिस्सा ढहा, आवास खाली कराए गए

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 10:41 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 10:41 AM IST

ठाणे, 27 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में जर्जर हो चुकी इमारत का एक हिस्सा मंगलवार को तड़के ढह गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस जर्जर इमारत को महानगर पालिका के प्राधिकारी खतरनाक घोषित कर चुके थे।

अधिकारी ने बताया कि वागले एस्टेट क्षेत्र में नंदादीप इमारत का एक हिस्सा देर रात करीब दो बजकर 25 मिनट पर ढहने के बाद 17 परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि 50 साल से अधिक पुरानी इस इमारत को इस वर्ष सर्वेक्षण के बाद ठाणे महानगर पालिका ने खतरनाक इमारतों की सी-2 बी श्रेणी में वर्गीकृत किया गया था।

उन्होंने बताया कि तीसरी मंजिल की छत का एक हिस्सा और सीढ़ी ढह गई, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

तड़वी ने बताया कि सभी आवश्यक टीम घटनास्थल पर पहुंच गईं और एहतियात के तौर पर इमारत को खाली करा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि समीप पर स्थित दो इमारतों के निवासियों को भी अस्थायी रूप से जगह खाली करने और वैकल्पिक आवास ढूंढने के लिए कहा गया है।

महानगर पालिका के प्राधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 4,407 इमारतों को खतरनाक श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें से मुंब्रा क्षेत्र में सबसे अधिक 1,343 इमारतें शामिल हैं।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा