मुंबई हवाई अड्डे पर 10.5 करोड़ रुपये के हाइड्रोपोनिक गांजे के साथ यात्री गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 10.5 करोड़ रुपये के हाइड्रोपोनिक गांजे के साथ यात्री गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 10.5 करोड़ रुपये के हाइड्रोपोनिक गांजे के साथ यात्री गिरफ्तार
Modified Date: October 20, 2025 / 08:06 pm IST
Published Date: October 20, 2025 8:06 pm IST

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अलग-अलग मामलों में दो यात्रियों को 10.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा और 200 ग्राम सोना ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस हाइड्रोपोनिक गांजे का अनुमानित मूल्य 10.5 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात बैंकॉक से आए एक यात्री के ट्रॉली बैग में नशीला पदार्थ छिपाकर रखा गया था। उन्होंने बताया कि यात्री को एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, एक यात्री को 23.54 लाख रुपये मूल्य के कच्चे सोने से बने सोने के कंगन के साथ पकड़ा गया।

भाषा अमित रंजन

रंजन


लेखक के बारे में