प्रधानमंत्री करेंगे नवी मुंबई हवाई अड्डे और मेट्रो लाइन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री करेंगे नवी मुंबई हवाई अड्डे और मेट्रो लाइन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री करेंगे नवी मुंबई हवाई अड्डे और मेट्रो लाइन का उद्घाटन
Modified Date: October 7, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: October 7, 2025 8:15 pm IST

मुंबई, सात अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी 11 सार्वजनिक परिवहन ऑपरेटरों के लिए भारत के पहले एकीकृत कॉमन मोबिलिटी ऐप ‘मुंबई वन’ की भी शुरुआत करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने की प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केयर स्टार्मर मुंबई में मुलाकात करेंगे।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों नेता भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी और ‘विज़न 2035 रोडमैप’ की समीक्षा करेंगे। वे मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025’ को भी संबोधित करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार को नवी मुंबई पहुंचने के बाद मोदी नवनिर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे।

वह हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत और लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी मुंबई में नौ अक्टूबर को स्टार्मर की मेज़बानी करेंगे। वे ‘सीईओ फोरम’ और ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ के छठे संस्करण में शामिल होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के पहले चरण का निर्माण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

मोदी आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण 12,200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

इसमें कहा गया है कि वह 37,270 करोड़ रुपये की पूरी मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो शहर के शहरी परिवहन परिवर्तन में एक प्रमुख मील का पत्थर साबित होगी।

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में