पुलिस स्मृति दिवस: फडणवीस ने जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी

पुलिस स्मृति दिवस: फडणवीस ने जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - October 21, 2025 / 10:20 AM IST,
    Updated On - October 21, 2025 / 10:20 AM IST

मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि पुलिसकर्मियों का बलिदान लोगों को साहस और सत्यनिष्ठा बनाए रखने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

फडणवीस ने मुंबई के नायगांव स्थित पुलिस मुख्यालय में स्थित स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पुलिस स्मृति दिवस पर हम उन बहादुर अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान हमें साहस और निष्ठा बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है।’

लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 21 अक्टूबर, 1959 को हथियारों से लैस चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 10 बहादुर पुलिसकर्मी मारे गए थे। तब से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

भाषा सुमित शोभना

शोभना