फटी रह गई पुलिस की आंखें, जब गेमिंग ऐप वाले के पास मिला इतने करोड़ रुपए, नोट गिनने मंगानी पड़ी मशीन

फटी रह गई पुलिस की आंखें, जब गेमिंग ऐप वाले के पास मिला इतने करोड़ रुपए! SATTA MATKA | DPBOSS | KALYAN MAIN BAZAR

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 07:16 PM IST,
    Updated On - July 23, 2023 / 07:37 AM IST

This browser does not support the video element.

नागपुर: SATTA MATKA | DPBOSS | KALYAN MAIN BAZAR महाराष्ट्र में नागपुर के एक व्यवसायी ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपये गंवा दिये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी और एक संदिग्ध सट्टेबाज अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन के गोंदिया शहर में स्थित उसके आवास तक पहुंची। उन्होंने बताया कि हालांकि छापेमारी से ठीक पहले आरोपी वहां से भाग गया।

Read More: Mukesh Kumar 100th birth anniversary : एक ऐसी आवाज जिसने लोगों को बनाया अपना दीवाना, करियर के पीक पर अचानक सबकुछ हुआ खत्म, मुकेश कुमार से जुड़े अनसुने किस्से जानें यहां 

SATTA MATKA | DPBOSS | KALYAN MAIN BAZAR इस मामले में जब नागपुर साइबर पुलिस ने कार्रवाई की तो आरोपी के घर से 10 करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात बरामद हुए। इतनी नकदी देखकर पुलिस भी चौंक गई। नकदी गिनने के लिए पुलिस ने मौके पर कैश गिनने वाली मशीन मंगवाई गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर और क्राइम विभाग की एक स्‍पेशल टीम बनाई है।

Read More: इस प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, 100 से अधिक लोगों को बचाया गया… 

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, ‘प्रथमदृष्टया जैन ने शिकायतकर्ता व्यवसायी को ज्यादा मुनाफा कमाने के लिये ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए मना लिया था। हालांकि, व्यवसायी शुरुआत में थोड़ा झिझके लेकिन बाद में वह जैन की बातों में आ गया और हवाला व्यापारी के माध्यम से उसे आठ लाख रुपये हस्तांतरित कर दिये।’

Read More: Manipur violence update : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, दो गुटों के बीच हुई फायरिंग, कई जगहों पर की गई आगजनी 

कुमार ने बताया कि जैन ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। उन्होंने बताया कि व्यवसायी को खाते में आठ लाख रुपये जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया। पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘शुरुआती सफलता के बाद, व्यवसायी को भारी नुकसान हुआ क्योंकि उसने लगभग पांच करोड़ रुपये जीतकर 58 करोड़ रुपये गंवा दिए।’

Read More: सत्र का अवसान..अब असली घमासान ! शाह की रणनीति का छत्तीसगढ़ में कितना असर ? 

उन्होंने बताया कि व्यवसायी को घाटा होने पर संदेह हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन जैन ने पैसे वापस देने से इनकार कर दिया। कुमार ने कहा, ‘व्यवसायी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गोंदिया में जैन के आवास पर छापा मारा। छापेमारी अभियान में 14 करोड़ रुपये नकद और चार किलोग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए गए।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें