मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अनिल परब ने बृहस्पतिवार को विधान परिषद में महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत के खिलाफ सदन को कथित रूप से भ्रामक जानकारी देने के आरोप में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया।
परब ने दावा किया कि एक दिन पिछले चर्चा के दौरान मंत्री ने सदन को बताया था कि रोडवेज सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से 90 करोड़ रुपये वसूले गए हैं, लेकिन यह गलत बयान था।
परब ने परिषद के उपसभापति को प्रस्ताव का नोटिस सौंपा।
उन्होंने कहा, ‘रोडवेज से वास्तव में कोई पैसा वसूल नहीं किया गया है। सरकार ने एक मध्यस्थ नियुक्त किया है और इस तरह की प्रणाली के पिछले अनुभव से कंपनी से पैसा शायद कभी वसूल नहीं किया जा सकेगा।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश