फडणवीस के निर्देश पर महाराष्ट्र में सरकार बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई : मंत्री तानाजी सावंत

फडणवीस के निर्देश पर महाराष्ट्र में सरकार बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई : मंत्री तानाजी सावंत

  •  
  • Publish Date - March 29, 2023 / 01:06 AM IST,
    Updated On - March 29, 2023 / 01:06 AM IST

औरंगाबाद, 28 मार्च (भाषा) स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में सरकार बदलने की प्रक्रिया देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर शुरू हुई थी।

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार जून 2022 में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद गिर गई, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता फडणवीस के साथ मिल कर नयी सरकार बनायी थी।

सावंत ने उस्मानाबाद में संवाददाताओं से कहा, “हम (शिंदे खेमे के शिवसेना नेता) और देवेंद्र जी ने बैठकें कीं। मैंने और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दो साल की अवधि में (ठाकरे सरकार को गिराने के लिए) 100 से 150 बैठकें कीं।”

सावंत ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस के आदेश पर शिवसेना और भाजपा उस्मानाबाद जिला परिषद में एक साथ आए…यह वहीं से शुरू हुआ।”

भाषा जितेंद्र जितेंद्र रंजन

रंजन