पुणे: पेड़ से टकराकर ऑटोरिक्शा पर पलटा ट्रक, एक व्यक्ति की मौत

पुणे: पेड़ से टकराकर ऑटोरिक्शा पर पलटा ट्रक, एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

पुणे, 29 सितंबर (भाषा) पुणे के हडपसर इलाके में बृहस्पतिवार को एक सीमेंट मिक्सर ट्रक पेड़ से टकराकर वहां खड़े कुछ ऑटोरिक्शा पर पलट गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हडपसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर सुबह साढ़े पांच बजे हुई।

उन्होंने कहा, “एक सीमेंट मिक्सर ट्रक एक मोपेड को बचाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पेड़ से टकरा कर वहां खड़े दो-तीन ऑटोरिक्शा पर पलट गया। एक रिक्शाचालक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।”

उन्होंने कहा कि क्रेन की मदद से ट्रक को हटाए जाने के बाद मार्ग पर यातायात सामान्य हो गया।

भाषा

प्रशांत मनीषा

मनीषा