Maharashtra Crime News: इधर कराया प्री-वेडिंग फोटोशूट.. उधर मंगेतर के नाम पर दी हत्या की सुपारी, दुल्हन की साजिश जानकर रह जायेंगे हैरान..

इस साजिश की मास्टरमाइंड मयूरी डांगड़े अभी तक फरार है। पुणे ग्रामीण पुलिस उसकी तलाश कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Maharashtra Crime News: इधर कराया प्री-वेडिंग फोटोशूट.. उधर मंगेतर के नाम पर दी हत्या की सुपारी, दुल्हन की साजिश जानकर रह जायेंगे हैरान..

Contract for murder of fiance after engagement || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 4, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: April 4, 2025 12:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • मंगेतर की हत्या के लिए महिला ने 1.5 लाख की सुपारी दी।
  • हमलावरों ने सागर कदम पर डंडों से हमला किया।
  • मुख्य आरोपी मयूरी डांगड़े अब भी फरार है।

Contract for murder of fiance after engagement: पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी शादी तोड़ने के लिए मंगेतर की हत्या की सुपारी दे दी। यह मामला तब सामने आया जब पुलिस ने हमले की जांच शुरू की।

Read More: Govt Employees Transfer-Posting: सरकार के वित्त विभाग में थोक में तबादले.. 53 अफसरों की स्थानांतरण सूची जारी, आप भी देखें..

क्या है पूरा मामला?

आरोपी महिला मयूरी सुनील डांगड़े अहिल्यानगर जिले के श्रीगोंडा तालुका की रहने वाली है। उसकी सगाई सागर जयसिंह कदम, जो कर्जत तालुका के माही जलगांव के एक होटल में रसोइया है, से हुई थी। परिवारों ने उनकी प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवा लिया था, लेकिन मयूरी शादी नहीं करना चाहती थी।

 ⁠

Contract for murder of fiance after engagement: शादी रद्द करने की बजाय, उसने 1.5 लाख रुपये की सुपारी देकर अपने मंगेतर पर हमला करवाने की साजिश रची। इस साजिश में संदीप गावड़े नाम के व्यक्ति ने उसकी मदद की।

कैसे हुआ हमला?

हमलावरों ने 27 फरवरी को पुणे जिले के दौंड तहसील के खानगांव फाटा इलाके में सागर कदम पर हमला किया। वह एक होटल के पास था, तभी एक समूह ने उसे घेर लिया और लकड़ी के डंडों से पीटकर भाग गए। घायल कदम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अस्पताल में इलाज कराया।

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया

Contract for murder of fiance after engagement: जांच के बाद, यवत पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें आदित्य शंकर डांगड़े, संदीप दादा गावड़े, शिवाजी रामदास जारे, सूरज दिगंबर जाधव और इंद्रभान सखाराम कोलपे शामिल है।

ये सभी अहिल्यानगर जिले के निवासी हैं। पूछताछ में आदित्य डांगड़े ने हमले की साजिश रचने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई सफेद कार भी जब्त कर ली है।

Read More: कांग्रेस जिला अध्यक्षों की शक्तियां बढ़ाने के साथ ही तय होगी जवाबदेही, दिल्ली में जिला अध्यक्षों की बैठक 

मुख्य आरोपी मयूरी डांगड़े अब भी फरार

इस साजिश की मास्टरमाइंड मयूरी डांगड़े अभी तक फरार है। पुणे ग्रामीण पुलिस उसकी तलाश कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown