छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आरपीएफ कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आरपीएफ कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 10:47 AM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 10:47 AM IST

रायगढ़ तीन दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक हेड कांस्टेबल की उसके सहयोगी ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटना सुबह लगभग चार बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ चौकी पर हुई।

थानाधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल केएस लादेर ने किसी बात को लेकर विवाद के बाद अपनी सर्विस पिस्तौल से हेड कांस्टेबल पीके मिश्रा (45) पर चार बार गोली चलाई, जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

घटना के तुरंत बाद, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसकी पिस्तौल जब्त कर ली। घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया और शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा सं संजीव शोभना जोहेब

जोहेब