Sasur Bahu Relation: होने वाली बहू के साथ फरार हुआ ससुर, गया था बेटे के लिए रिश्ता तय करने.. खुद ही बना लिया पत्नी
होने वाली बहू के साथ फरार हुआ ससुर, गया था बेटे के लिए रिश्ता तय करने.. Sasur Bahu Relation: Sasur Married his Own Bahu in Front of Family Members
Sasur Bahu Relation. Image Source- File Photo
नासिकः Sasur Bahu Relation मानव जीवन के 16 संस्कारों में विवाह संस्कार महत्वपूर्ण माना जाता है। यह सिर्फ युवक और युवती के बीच का नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। खासकर जब बात पिता की होती है तो हर पिता का सपना होता है कि उसका बेटा सुख-शांति से जीवन व्यतीत करें। वह चाहता है कि उसका बेटा एक आदर्श जीवन साथी पाए। एक सुंदर और सुशील बहू जो घर के माहौल को और भी खुशनुमा बना दें। लेकिन महाराष्ट्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक पिता ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे बेटा नाराज हो गया और सांसरिक जीवन को छोड़कर संन्यास धारण कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला नासिक का है। दरअसल, यहां एक युवक का रिश्ता तय हो चुका था। दोनों के घरों पर शादी की तैयारियां जोरो चल रही थी। इसी बीच युवक के पिता और उसकी होने वाली बहू के प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली। पिता ने फिर कई कई दिन बेटे की ससुराल में रुकना शुरू कर दिया। एक महीना पहले बेटा, मां के साथ अपनी ससुराल पहुंचा और अपने पिता को जबरदस्ती घर ले गया। बेटे ने पिता को घर के अंदर बंद कर अपनी मां को उनकी निगरानी पर लगा दिया।
परिवार ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
तीन दिन पहले मौका पाकर पिता घर से फरार होकर बेटे की ससुराल पहुंच गया। वहां कहा कि उसका घर में झगड़ा हो गया है। इसलिए वो यहां आ गया है। लेकिन रात को दुल्हन के परिवार वालों ने बुजुर्ग को होने वाली बहू से संबंध बनाते देख लिया। यह देखते ही वहां हंगामा मच गया। उन्होंने बुजुर्ग के परिवार को इस बारे में सूचना दी। करीब एक घंटे के बाद युवक अपनी मां के साथ मौके पर पहुंच गया। लेकिन तब तक बुजुर्ग अपनी होने वाली बहू को लेकर फरार हो चुका था। परिजनों ने दोनों को आसपास तलाश किया लेकिन उन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। बेटे की मंगेतर के साथ पिता का गायब होना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Facebook



