Building Collapse: बड़ा हादसा, बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल, मचा हड़कंप

Kalyan Building Collapse: बड़ा हादसा, बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 11:53 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 11:53 PM IST

Kalyan Building Collapse | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 30 साल पुरानी इमारत का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, जिनमें एक 2 साल की बच्ची भी शामिल
  • रेस्क्यू में फायर ब्रिगेड और TDRF की टीमें सक्रिय, मलबा हटाने का काम जारी
  • सीएम फडणवीस ने ₹5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की, शिंदे ने दिए त्वरित राहत के निर्देश

ठाणे: Kalyan Building Collapse कल्याण में मंगलवार अपराह्न चार मंजिला एक इमारत की ऊपरी मंजिल का स्लैब निचली मंजिलों पर गिर जाने से चार महिलाओं और दो वर्षीय एक बच्ची सहित छह व्यक्तियों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। कल्याण पूर्वी के मंगल राघो नगर इलाके में स्थित सप्तश्रृंगी इमारत की चौथी मंजिल का स्लैब अपराह्न करीब 2:15 बजे गिर गया और मलबा निचली मंजिलों आ गिरा।

Read More: HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के शेयर में दिखेगी रफ्तार, ब्रोकिंग फर्म ने कहा- अभी खरीदो – NSE: HDFCBANK, BSE: 500180 

Kalyan Building Collapse कल्याण अनुभागीय अधिकारी (एसडीओ) विश्वास गुजर ने बताया कि यह घटना 30 साल पुरानी सप्तश्रृंगी इमारत की चौथी मंजिल पर स्लैब डालने के काम के दौरान हुई। इस इमारत में 52 परिवार रहते हैं। एसडीओ ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘शुरुआत में चौथी मंजिल का स्लैब गिर गया, जिसके साथ ही सभी निचली मंजिलों के स्लैब भी ढह गए, जिससे मलबे में 11 लोग फंस गए।’’

Read More: Cannes Film Festival 2025: कौन है इंडियन मॉडल रुचि गुर्जर? जिन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर वाले नेकलेस पहनकर मचाई धूम 

मृतकों की पहचान नमस्वी श्रीकांत शेलार (2), प्रमिला कालचरण साहू (56), सुनीता नीलांचल साहू (38), सुशीला नारायण गुजर (78), वेंकट भीमा चव्हाण (42) और सुजाता मनोज वाडी (38) के रूप में हुई है। इस हादसे में चार व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनमें चार साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। इन सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कल्याण डोंबिवली नगर निगम के अग्निशमन विभाग और टीडीआरएफ (ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल) के आपातकालीन प्रतिक्रिया दल सक्रिय रूप से मलबे को हटाने में लगे हैं। ये दल इसका भी पता लगाएंगे कि मलबे में और कोई तो नहीं दबा है।

Read More: CG Ki Baat: गौठान बनाम ‘गौधाम’..बदली सरकार, बदला नाम! क्या गायों के संरक्षण से ज्यादा फोकस गायों की सियासत पर है? देखिए पूरी रिपोर्ट 

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बचाव अभियान पूरी ताकत से जारी है। इमारत की घेराबंदी कर दी गई है और बचाव कार्य पूरा होने के बाद संरचनात्मक सुरक्षा जांच की जाएगी।’’ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इमारत ढहने के कारणों की जांच कर रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। फडणवीस ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कल्याण में इमारत ढहने की खबर से बहुत दुख हुआ है, जिसमें छह लोगों की जान चली गई। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।’’ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा उपचार और तेजी से बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

कल्याण में इमारत गिरने की घटना कब हुई और कितने लोग मारे गए?

यह हादसा मंगलवार, दोपहर करीब 2:15 बजे हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हुए हैं।

क्या कल्याण हादसा में शामिल इमारत खतरनाक घोषित की गई थी?

सप्तश्रृंगी इमारत करीब 30 साल पुरानी थी, लेकिन इस पर पहले कोई आधिकारिक खतरे की चेतावनी रिपोर्ट सामने नहीं आई थी। अब संरचनात्मक जांच की जाएगी।

कल्याण हादसा पीड़ितों को सरकार की तरफ से क्या सहायता मिली है?

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।