स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, विदेशों से बुलाई जाती थी लड़कियां, पुलिस ने 9 को कराया मुक्त
स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, विदेशों से बुलाई जाती थी लड़कियां, Sex Racket Running on Spa Center, Police Busted and 9 Women were freed
Sex racket in guest house
मुंबई : Sex Racket Running on Spa Center पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में एक स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर वहां से नौ महिलाओं को मुक्त कराया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुक्त करायी गई महिलाओं में पांच थाईलैंड की और चार भारतीय महिलाएं हैं। पुलिस ने एक महिला और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मानव तस्करी रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है।
Sex Racket Running on Spa Center अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार की रात वाटरफील्ड रोड पर स्थित स्पा पर छापा मारा और नौ महिलाओं को मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि इनमें से पांच महिलाएं थाईलैंड की, दो मिजोरम की, एक नगालैंड की, जबकि एक दार्जिलिंग की है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्पा से 15,000 रुपये, एक मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त किए हैं। आगे की जांच जारी है।

Facebook



