एक्शन से भरपूर है शाहिद कपूर की ये फिल्म, मेकर्स बोले – इसे देखने के बाद साउथ फिल्मों को भूल जाओगे…

एक्शन से भरपूर है शाहिद कपूर की ये फिल्म :Shahid Kapoor's film is full of action, the makers said - after watching this, you will forget South films...

मुंबई । फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने कहा कि उन्होंने ‘‘ब्लडी डैडी’’ को ओटीटी मंच पर रिलीज करने के बावजूद इसके बजट से कोई समझौता नहीं किया और इसे इस तरीके से बनाया है कि इसकी कहानी को आगे भी ले जाया जा सकता है। साल 2011 में आयी फ्रेंच फिल्म ‘‘स्लीपलेस नाइट’’ की रीमेक इस फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर ने सुमैर की भूमिका निभायी है जिसका सामना गुरुग्राम के सफेदपोश मादक पदार्थ माफिया, धोखेबाज दोस्तों, जानलेवा तस्करों और भ्रष्ट तथा ईमानदार पुलिसकर्मियों से होता है।

यह भी पढ़े : साक्षी मर्डर केस हुआ बड़ा खुलासा…! आरोपी साहिल ने हत्या के दो दिन पहले हरिद्वार से खरीदा था चाकू, पुलिस पूछताछ में जुटी 

‘‘गुंडे’’, ‘‘सुल्तान’’ और ‘‘टाइगर जिंदा है’’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले जफर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम हिम्मत के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि यह बड़ी फिल्म बनेगी। इसे इस प्रकार से बनायी गयी है कि इसे आगे ले जाया जा सकता है। देखते हैं कि वहां हमारे लिए किस्मत ने क्या रखा है। ‘‘ब्लडी डैडी’’ का पहला ट्रेलर पिछले महीने रिलीज हुआ। इसमें रोनित रॉय, संजय कपूर और राजीव खंडेलवाल ने भी अभिनय किया है। यह फिल्म नौ जून का ‘जियो सिनेमा’ पर रिलीज होगी।

किसानों को होगा बम्पर फायदा, सरकार ने दी इस बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी, मुफ्त में मिलेगा ये पूरा किट..