मुंबई, सात अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता आशीष शेलार ने निर्वाचन आयोग (ईसी) पर नए सिरे से हमला बोलने के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि यह हारे हुए व्यक्ति का अहंकार है।
शेलार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम मतदाता सूची की घोषणा की थी, तो न तो गांधी, न ही कांग्रेस और न ही विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) ने उसमें कथित अनियमितताओं के बारे में चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि उस समय निर्वाचन आयोग को केवल 3,900 आपत्तियां मिली थीं।
भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष शेलार ने कहा कि यहां तक कि बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी मतदाता सूची की जांच करने के लिए अधिकृत हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास 27,000 से अधिक बीएलए हैं, लेकिन किसी ने भी मतदाता सूची पर आपत्ति नहीं जताई।
गांधी ने 2024 के चुनावों में कर्नाटक के एक लोकसभा क्षेत्र के आंकड़ों के विश्लेषण का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने निर्वाचन आयोग के माध्यम से चुनावों में ‘व्यापक आपराधिक धोखाधड़ी’ की। उन्होंने कहा कि यह संविधान के खिलाफ एक ‘अपराध’ है। इससे पहले गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी गड़बड़ी होने का दावा कर चुके हैं।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप