शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा ने विदेश यात्रा की अनुमति के लिए अदालत का रुख किया

शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा ने विदेश यात्रा की अनुमति के लिए अदालत का रुख किया

  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 10:52 PM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 10:52 PM IST

मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी एवं ठगी के मामले में जारी ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) को निलंबित कराने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है ताकि वे विदेश यात्रा पर जा सकें।

दंपति की याचिका बुधवार को मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंखड की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई। पीठ ने संबंधित अधिकारियों को अपना जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।

व्यवसायी दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 2015 से 2023 के बीच दंपति ने उन्हें अपनी अब बंद हो चुकी कंपनी – बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड – में 60 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए राजी किया, लेकिन इस राशि का इस्तेमाल अपने निजी लाभ के लिए किया।

कुंद्रा मामले में पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के समक्ष पेश हुए थे, जबकि शेट्टी को जांच एजेंसी द्वारा अब तक तलब नहीं किया गया है।

मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अनुरोध पर दंपति को विदेश जाने से रोकने के लिए एलओसी जारी की गई थी।

दंपति द्वारा दायर याचिका में दलील दी गई है कि शेट्टी ने सितंबर 2016 में ही कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। याचिका में कहा गया कि कुंद्रा पेशे से व्यवसायी हैं जिन्हें अक्सर विदेश यात्रा करनी पड़ती है, जबकि शेट्टी अभिनेत्री हैं और उन्हें अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए विदेश जाना पड़ता है।

याचिका में दलील दी गई कि ‘‘आवेदकों को अपना व्यवसाय और/या पेशा जारी रखने का मौलिक अधिकार है और उन्हें इसकी अनुमति (विदेश यात्रा करने) देने से मना करना उनके मौलिक अधिकारों का हनन होगा।’’

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष