उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ रात्रिभोज पर की बैठक

उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ रात्रिभोज पर की बैठक

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 10:33 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 10:33 PM IST

मुंबई, 21 जून (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार शाम मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र में एक होटल में रात्रि भोज पर अपनी पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की।

यह बैठक इस मायने में अहम है कि पिछले कुछ सप्ताहों में पार्टी के कई स्थानीय स्तर के नेता महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली प्रतिद्वंद्वी शिवसेना में शामिल हो गए हैं।

यह बैठक ऐसे समय हुई जब मुंबई और अन्य स्थानों पर नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं तथा शिवसेना (उबाठा) और उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच संभावित गठबंधन की अटकलें हैं।

शिवसेना (उबाठा) के मुंबई दक्षिण मध्य सांसद अनिल देसाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद और विधायक मौजूद थे।

पार्टी के पास महाराष्ट्र में नौ लोकसभा सदस्य और 20 विधायक हैं। इसके अलावा शिवसेना (उबाठा) के दो राज्यसभा सदस्य और सात विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) भी हैं।

उन्होंने बताया कि विधायकों ने किसानों के लिए ऋण माफी को लागू करने में भाजपा नीत सरकार की विफलता तथा ऋण और फसल बीमा प्राप्त करने में उन्हें होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की।

देसाई ने बताया कि चर्चा में केंद्र की राजग सरकार द्वारा विपक्ष को संसद में महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने की अनुमति नहीं देने पर भी चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की गयी।

भाषा राजकुमार माधव

माधव