शिवसेना (उबाठा) नेता निर्मला गावित एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल हुईं

शिवसेना (उबाठा) नेता निर्मला गावित एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल हुईं

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 01:09 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 01:09 PM IST

ठाणे, 28 मई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) की नेता एवं पूर्व विधायक निर्मला गावित बुधवार को यहां आयोजित एक समारोह में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गईं।

गावित के साथ नासिक जिले की एक हजार से अधिक महिला कार्यकर्ता शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुईं।

इस अवसर पर गावित ने कहा, ‘‘हमारा नेता बदल गया है लेकिन पार्टी, शिवसेना वही है।’’

शिंदे ने कहा कि नए सदस्यों का आना यह दिखाता है कि महायुति सरकार के प्रदर्शन को लोग स्वीकार कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने (गावित और महिला कार्यकर्ताओं ने) माना कि यह सरकार काम कर रही है और चूंकि वे भी लोगों की सेवा करना चाहती हैं इसीलिए इन्होंने शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया है।’’

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य में आगामी निकाय चुनावों की तैयारी शुरू करने का भी आह्वान किया।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा