सोमैया औंधे मुंह गिरे : लोकायुक्त रिपोर्ट को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने कहा
सोमैया औंधे मुंह गिरे : लोकायुक्त रिपोर्ट को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने कहा
मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब ने साई रिसॉर्ट के संबंध में मंगलवार को कहा कि भाजपा नेता किरीट सौमैया औंधे मुंह गिर गये हैं। लोकायुक्त रिपोर्ट में डापोली के विवादास्पद साई रिसॉर्ट के साथ उनका कोई संबंध नहीं होने का जिक्र होने का दावा करते हुए परब ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने कहा है कि जांच उसके दायरे में नहीं है क्योंकि रिसॉर्ट के मालिक सदानंद कदम हैं तथा वह कोई सरकारी सेवक नहीं हैं।
पूर्व सांसद सोमैया ने आरोप लगाया था कि रत्नागिरि जिले में तट के सामने की यह संपत्ति पूर्व मंत्री परब और सदानंद कदम की है।
परब ने कहा,‘‘ लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले की जांच के अनुरोध की जरूरत नहीं है क्योंकि विभिन्न प्राधिकार जांच कर चुके हैं और हम इसकी जांच नहीं कर सकते।’’
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी परब ने कहा है कि उन्होंने सोमैया के खिलाफ मानहानि का मामला भी दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ शिकायतकर्ता (सोमैया) ने एक की मामले में अन्य प्रशासनों में कई शिकायतें दर्ज करा रखी हैं इसलिए शिकायत सुनवाई योग्य नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ लोकायुक्त ने कहा है कि मेरा रिसॉर्ट से संबंध नहीं है। किरीट सोमैया औंधे मुंह गिर गये हैं क्योंकि उन्होंने मेरे खिलाफ आरोप लगाये थे कि मेरा रिसॉर्ट है।’’
परब अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज किये गये धनशोधन मामले के सिलसिले में पिछले साल ईडी के सामने पेश हुए थे।
ईडी ने डापोली तट पर साई रिसॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमों के कथित उल्लंघन से जुड़े धनशोधन के मामले में परब से पूछताछ की थी।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



