जुन्नर के विधायक सोनवणे ने बढ़ती समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए तेंदुए की पोशाक पहनी

जुन्नर के विधायक सोनवणे ने बढ़ती समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए तेंदुए की पोशाक पहनी

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 07:02 PM IST

नागपुर, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में तेंदुए के बढ़ते खतरे का मुद्दा उठाने के लिए जुन्नर के विधायक शरद सोनवणे बुधवार को यहां विधानमंडल परिसर में तेंदुए की खाल जैसे कपड़े पहनकर आए।

शिवसेना विधायक ने यह अनूठा कदम उस दिन उठाया जब नागपुर शहर के पारडी इलाके में तेंदुए के हमले में सात लोग घायल हो गए। सुबह हुई घटना के बाद वन विभाग के कर्मियों ने जानवर को पकड़ लिया।

विधान भवन में संवाददाताओं से बात करते हुए, शिवसेना विधायक सोनवणे ने दावा किया कि पिछले तीन महीनों में पुणे जिले के जुन्नर तालुका में तेंदुए के हमलों में 55 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि इलाके के लोग डर के साए में जी रहे हैं, और मांग की कि सरकार को जुन्नर तालुका और अहिल्यानगर जिले में बचाव केंद्र बनाने चाहिए जहां 2,000 तक तेंदुओं को रखा जा सके।

जहां तक तेंदुओं को शिकार उपलब्ध कराने के लिए जंगलों में बकरियों को छोड़ने की सरकार की योजना का सवाल है, उस पर विधायक ने कहा कि इसका कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि तेंदुए गन्ने के खेतों और मानव बस्तियों के पास रह रहे हैं।

सोनवणे ने कहा कि सरकार को “राज्य आपातकाल” घोषित करना चाहिए और कम से कम 2,000 तेंदुओं को पकड़कर उन्हें बचाव केंद्रों में रखना चाहिए।

भाषा नोमान प्रशांत

प्रशांत