राज्य परिवहन बस चालक ने बस के अंदर की आत्महत्या, रात को डिपो में रुकी थी बस

State transport bus driver committed suicide inside the bus, the bus was stopped at the depot at night महाराष्ट्र में राज्य परिवहन बस चालक ने बस के भीतर की आत्महत्या

राज्य परिवहन बस चालक ने बस के अंदर की आत्महत्या, रात को डिपो में रुकी थी बस
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: September 21, 2021 1:28 pm IST

मुंबई, 21 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य परिवहन (एसटी) के एक बस चालक ने अहमदनगर जिले के संगमनेर डिपो में मंगलवार को एक बस के भीतर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- टाटा मोटर्स की ये वाहनें हो रही महंगी, कीमतों में होगी इतनी प्रतिशत तक की वृद्धि.. जानिए

अधिकारी ने बताया कि चालक सुभाष तेलोर को सहकर्मियों ने बस के भीतर एक छड़ से लटकता हुआ पाया। उन्होंने बताया कि तेलोर पाथर्डी से नासिक जानेवाली एक बस को चला रहे थे लेकिन संगमनेर डिपो में वह रात के लिए रूक गए। यह स्थान मुंबई से 250 किलोमीटर दूर है।

 ⁠

पढ़ें- सेना का चौपर क्रैश, मलबे में दबे पायलट और को-पायलट को लोगों ने खींचकर निकाला बाहर

अधिकारी ने बताया कि उनके इस भयानक कदम उठाने के पीछे की वजह का पता नहीं चल रहा है लेकिन प्राथमिक जानकारी इस ओर इशारा करते हैं कि तेलोर ने कुछ निजी कारणों से आत्महत्या की।

पढ़ें- बैंक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी.. अचानक पैसों की जरुरत पड़ने पर आएगी काम, जानिए इसके बारे में

उन्होंने बताया कि पिछले महीने भी एक एसटी बस चालक ने राज्य में आत्महत्या कर ली थी। एसटी बस चालक कमलेश बेडसे (44) ने कर्ज में डूबे होने और कम वेतन मिलने की वजह से धुले में आत्महत्या कर ली थी।

 


लेखक के बारे में