आवारा कुत्तों ने पांच साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

dogs killed a five-year-old child : महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कटोल कस्बे में शनिवार को कुछ आवारा कुत्तों ने पांच साल के एक बच्चे पर हमला

  •  
  • Publish Date - June 11, 2022 / 08:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

dogs killed a five-year-old child

नागपुर : dogs killed a five-year-old child : महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कटोल कस्बे में शनिवार को कुछ आवारा कुत्तों ने पांच साल के एक बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर कस्बे के धंतोली इलाके में सुबह की है।

यह भी पढ़े : भारती सिंह के बेटे का नाम आया सबके सामने, दो महीने बाद किया खुलासा 

बहन के साथ टहलने निकला था बच्चा

dogs killed a five-year-old child :  विराज राजू जयवार नाम का बालक अपनी बहन के साथ टहलने निकला था, तभी कुछ आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। जब राजू की बहन ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की तो वे राजू को खींचकर एक निर्माण स्थल के पास ले गए, जहां कुत्तों ने राजू को काट-काट कर मार डाला।

यह भी पढ़े : भाजपा सरकार ने जो वादा किया था वह झूठा साबित हुआ : अखिलेश यादव

डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

dogs killed a five-year-old child :  पुलिस अधिकारी के मुताबिक राजू के माता-पिता और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ राजू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कटोल पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं