चुनाव नतीजों का अध्ययन कर रहे, मुद्दा जनता के सामने उजागर करेंगे: ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर पवार

चुनाव नतीजों का अध्ययन कर रहे, मुद्दा जनता के सामने उजागर करेंगे: 'वोट चोरी' के आरोपों पर पवार

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 07:34 PM IST

मुंबई, 22 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की ओर से निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर उठे विवाद के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठाएगा और देश के नागरिकों के सामने इसे उजागर करेगा।

पवार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भी चुनाव परिणामों का अध्ययन कर रही है।

इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के साथ मिलीभगत कर चुनावों में ‘वोट चोरी’ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ने ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत को लागू करने का अपना कर्तव्य नहीं निभाया है।

कांग्रेस नेता ने 2024 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि कर्नाटक में बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में पांच तरह से हेराफेरी के जरिये एक लाख से अधिक वोट “चुराए” गए।

इस मुद्दे पर बात करते हुए पवार ने कहा, “हम निर्वाचन आयोग द्वारा जारी (पिछले) चुनावों के नतीजों का भी अध्ययन कर रहे हैं और वोटों (वोट चोरी) के मुद्दे को देश की जनता के सामने रखेंगे। एक ठोस योजना बनाने में दो हफ्ते लगेंगे।”

राकांपा (एसपी) प्रमुख ने कहा, “हमें निर्वाचन आयोग से कोई उम्मीद नहीं है।”

उन्होंने मतदाता सूची में हेराफेरी संबंधी आरोपों पर निर्वाचन आयोग की मांग के बावजूद हलफनामा दाखिल करने से राहुल गांधी के इनकार को भी उचित ठहराया।

पवार ने कहा, “300 सांसद निर्वाचन आयोग के खिलाफ सड़कों पर उतरे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।”

भाषा

शुभम पारुल

पारुल