विचाराधीन कैदी ने पुलिस वैन में ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली

विचाराधीन कैदी ने पुलिस वैन में ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 03:40 PM IST

ठाणे, 21 जून (भाषा) एक विचाराधीन कैदी ने कल्याण स्थित जेल से ठाणे केन्द्रीय कारागार में स्थानांतरित किए जाने का विरोध करते हुए अपने मुंह में रखे ब्लेड से चलती पुलिस वैन में कथित तौर पर अपनी गर्दन पर वार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे कल्याण में आधारवाड़ी सिग्नल के पास हुई, जब सूरज शंकर सिंह उर्फ ​​वीरेंद्र मिश्रा को कल्याण जेल से पुलिस वाहन में ले जाया जा रहा था।

एक अधिकारी ने बताया कि मिश्रा ने ठाणे केंद्रीय कारागार में ले जाने का विरोध किया था। अधिकारी ने बताया कि मिश्रा ने कथित तौर पर ‘एस्कॉर्ट टीम’ के सदस्यों से झगड़ा किया और फिर अपने मुंह में छिपाकर रखे गए ब्लेड का एक टुकड़ा निकाल लिया।

अधिकारी ने बताया कि मिश्रा ने पुलिसकर्मियों से उसे कल्याण जेल वापस ले चलने को कहा और ऐसा नहीं करने पर अपनी गर्दन काट लेने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि ‘एस्कॉर्ट टीम’ ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने टीम के एक सदस्य को धक्का देकर अपनी गर्दन काट ली, जिससे वह घायल हो गया।

अधिकारी के मुताबिक मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के सिलसिले में विचाराधीन कैदी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कल्याण संभाग के खडकपाड़ा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि मिश्रा किस अपराध के तहत विचाराधीन कैदी है, जिसके लिये उसके खिलाफ मामले की सुनवाई चल रही है।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप