भिवंडी में चार गोदामों में आग लगने से टीवी, रेफ्रीजेरेटर और एसी जलकर नष्ट

भिवंडी में चार गोदामों में आग लगने से टीवी, रेफ्रीजेरेटर और एसी जलकर नष्ट

  •  
  • Publish Date - June 25, 2023 / 06:22 PM IST,
    Updated On - June 25, 2023 / 06:22 PM IST

ठाणे, 25 जून (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में चार गोदामों में आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर नष्ट हो गये लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। एक नगर निकाय अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात नौ बजकर 40 मिनट पर आग लगी और उसे करीब 15 घंटे बाद बुझाया जा सका।

उन्होंने कहा, ‘‘ठाणे, भिवंडी और कल्याण से दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगायी गयीं। गोदामों में कंप्रेसर के कारण रह-रहकर विस्फोट हो रहे थे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि गोदामों में रखे टेलीविजन, रेफ्रीजेरेटर, एलईडी, वाशिंग मशीन, एयरकंडीशनर जलकर नष्ट हो गये।

भाषा राजकुमार अमित

अमित