नासिक, 17 फरवरी (भाषा) नासिक में एक ट्रक के एक क्रेन को टक्कर मारने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात साढ़े दस बजे मनमाड-नंदगांव रोड पर हुई।
उन्होंने बताया, ‘एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक क्रेन को टक्कर मार दी, जिससे क्रेन एक बिजली के खंभे से टकराकर गिर गई। मनमाड निवासी चार्ल्स इंद्री फ्रांसिस (15) और अजय बालू पवार (22) की सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक और क्रेन के चालकों के साथ-साथ दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।’
मनमाड थाने के अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम नोमान
नोमान