नागपुर में विस्फोटक निर्माण इकाई में विस्फोट से दो लोगों की मौत

नागपुर में विस्फोटक निर्माण इकाई में विस्फोट से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 16, 2025 / 03:17 PM IST,
    Updated On - February 16, 2025 / 03:17 PM IST

नागपुर, 16 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को एक विस्फोटक निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, काटोल तहसील के कोतवलबडी में एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में अपराह्न 1:30 बजे हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘दो लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।’’

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की झाड़ियों में मामूली आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल